प्याज़ और पेट्रोलके बाद दूध भीहोगा महंगा ,मदर डेरी और अमूल ने बढ़ाए दाम

 प्याज की महंगाई से जूझ रहे देशवासियों को आज आधी रात से बच्चे के दूध के लिए भी ज्यादा खर्च करना होगा। पहले मदर डेरी और फिर अमूल दोनों ने आधी रात से दामों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है।


मदर डेरी ने तीन रुपए प्रति लीटर की दर से दाम बढ़ाए हैं। वहीं अमूल ने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतें गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 15 दिसंबर से लागू होगी। अहमदाबाद में अमूल गोल्ड 500 ml 28 रुपये में मिलेगा जबकि 500 ml अमूल ताजा अब 22 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने अमूल शक्ति के दाम नहीं बढ़ाए हैं।  अमूल शक्ति 500 ml 25 रुपये में ही मिलेगा। दूध की बढ़ी हुई दरें शनिवार की रात 12 बजे से लागू होंगी।