अंबाला। शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हुए बेअंत सिंह से ठगी करने के मामले में थाना बलदेव नगर पुलिस ने फरीदाबाद के गांव कुराली निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित को पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।
अंबाला शहर के नवनीत नगर निवासी बेअंत सिंह ने बताया कि मई 2019 को उनके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को अमित अग्रवाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (दिल्ली) बताया था। उसने कहा कि आपका जीआइएस का पैसा रिटायरमेंट के बाद का पड़ा हुआ है जिसकी अवधि खत्म हो चुकी है। इसलिए आपकी फाइल आइटी डिपार्टमेंट दिल्ली के पास पहुंच गई।
इसी बीच एक अन्य व्यक्ति आरके सिन्हा ने कहा कि वह भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दिल्ली से ही बात कर रहा है। एरियर लेने के लिए फीस और टैक्स आदि जमा करवाना पड़ेगा।
इस तरह ठगों ने उनसे 12 लाख 72 हजार 600 रुपये ठग लिए। आरोपितों ने पैसे डलवाने की बात कहकर पीड़ित के बैंक खाते की डिटेल भी ले ली। काफी समय बाद भी जब उनके खाते में पैसे वापस नहीं आए तब उन्हें पूरा मामला समझ में आया था। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस तरह कॉल कर डलवाई थी राशि
बेअंत सिंह ने बताया कि ठगों ने कुल 12 बार कॉल कर राशि अपने खाते में डलवाई। पहली बार 21 मई को 25 हजार, 24 मई को 63500, 27 मई 112500, 3 जून को 153600, 11 को 215000, 15 को 118000, 20 को 119000, 20 को दो बार, 118000, 118000, 26 को 100000, 27 को 40000 और फिर 6 जुलाई को 90000 हजार रुपये अपने खाते में डलवा दिए।