इंद्राणी ने फिर चौंकाया, कहा- गिरफ्तारी के फौरन बाद बैंक से निकाले गए छह करोड़


शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने एक बार फिर चौंका देने वाला बयान दिया है। उसने अदालत से कहा कि जब उसे गिरफ्तार किया गया तो इसके फौरन बाद उसके बैंक खाते से छह करोड़ रुपये उसके पूर्व पति पीटर मुखर्जी और दो बेटों के खातों में पहुंच गए।



इंद्राणी ने सीबीआई के उसकी जमानत याचिका पर विरोध जताने के बाद अपना जवाब दाखिल करते हुए यह बात कही। यह उत्तर सीबीआई की विशेष अदालत के जज जेसी जगदाले की कोर्ट में दिया गया। इसमें इंद्राणी ने दावा किया कि किसी खास मकसद के लिए उसे फंसाया गया और उसकी गिरफ्तारी के पीछे भी कोई बड़ी वजह है।

इंद्राणी ने यह भी कहा कि शीना और राहुल के बीच 26, 27 और 28 सितंबर, 2012 को मैसेज का आदान प्रदान हुआ जैसा कि सीबीआई ने कहा है पर साथ ही जांच एजेंसी ने यह भी बताया है कि शीना की हत्या 24 अप्रैल, 2012 को हुई।

इससे साफ होता है कि अभियोजन पक्ष का दावा ठीक नहीं है और उसके गवाह भरोसे के लायक नहीं है। इतना ही नहीं 2012 और 2015 में दो शव बरामद हुए, पर इनमें से किसी की भी पहचान शीना के रुप में नहीं हुई, साथ ही मौत का समय और वजह साफ नहीं हो सकी हैं। 

जब पीटर को मिल सकती है बेल तो मुझे क्यों नहीं
इंद्राणी ने कहा कि सीबीआई कहती है कि वह केस को प्रभावित कर सकती है लेकिन पीटर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी है। पीटर राहुल के पिता हैं और वे मामले को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। इंद्राणी की जमानत पाने की यह पांचवी कोशिश है।